सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कमला महाविद्या की स्तोत्रात्मक उपासना

पितृ विसर्जन

हालय के अंतिम दिन अर्थात् आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावास्या तिथि को पितृ विसर्जन करके पितरों को वर्ष भर के लिये विदा किया जाता है। पितृ दोष के कारण जीवन में अनेकों बाधाएं आती हैं। पितृ श्राद्ध करने तथा तर्पण करने से पितृ दोष की निवृत्ति होती है। इस महालय में अर्थात पूरे पितृपक्ष के 15 दिनों में जो तर्पण किया जाता है उसका यह अंतिम दिन है। जो इन 15 दिनों में तर्पण कर सके तो अति उत्तम है। लेकिन जो नौकरीपेशा अथवा व्यस्त या असमर्थ लोग पूरे पितृपक्ष भर में तर्पण नहीं कर पाते वे केवल अष्टमी नवमी अथवा अपने अपने पितर की तिथि पर अथवा पितृ विसर्जन के दिन स्थानीय पंडित जी को बुलाकर तर्पण व श्राद्ध उन से करवा लेते हैं। वैसे तो इस दिन श्राद्ध करना चाहिये। वह संभव न हो तो तर्पण करे। यथा संभव दान करें। आपके मृत पूर्वजों को जो जो खाद्य सामग्री अधिक पसंद थी वह आपको याद हो तो उसका दान दे दें या गौ को भी दे सकते हैं। श्राद्ध - तर्पण के दिन व पितृ विसर्जनी अमावस के दिन ब्रह्मचर्य पूर्वक रहें व लहसुन प्याज का सेवन न करें।

इस दिन क्या करें?
सर्वप्रथम तो स्नान आदि कर लें। पितृ विसर्जन के दिन घर में झाडू पोछा अवश्य लगा लेना चाहिये। विशेषकर घर की देहली/ देहलीज / दरवाजों की चौखटों पर अच्छी तरह से पोछा लगायें और वहाँ थोड़ा यव(जौं), तिल, चावल (संभव है तो सफेद फूल भी) डाल दें।
इसके बाद पूजा स्थल में शुद्ध जल लेकर उपस्थित हों दीप - धूप जला कर देव प्रतिमाओं को नित्य का देव स्नान करायें। अक्षत पुष्प से उनकी पूजा करें।  भगवान का चरणामृत अर्थात देव स्नान के बचे थोड़े जल को एक शुद्ध जल भरे पात्र में लें और इसमें तिल अक्षत जौं जल डालकर पुस्तक आदि की सहायता लेकर इस जल से देव, ऋषियों व पितरों का तर्पण करें।
तर्पण के बाद दक्षिणाभिमुख होकर अपसव्य होकर  (अंगोछा / जनेऊ दायें कंधे पर हो) अपने पितरों का ध्यान करते हुए हाथ जोड़कर पितृ गायत्री मंत्र का तीन बार उच्चारण करें-
ॐ देवताभ्यः पितृभ्यश्च महायोगिभ्य एव च।
नमः स्वाहायै स्वधायै नित्यमेव नमो नमः॥
(श्राद्ध के आरम्भ मध्य व अवसान में इस मंत्र का तीन बार जप करना चाहिये। इस मंत्र में प्रणव व स्वाहा होने से यह मंत्र यज्ञोपवीत धारण करने वालों द्वारा ही जपा जाये।)

तर्पण में प्रयुक्त कुशायें सामने रखकर इन पर तिल अक्षत छोड़ें। इन कुशाओं का विसर्जन करना होगा।
फिर पितृ विसर्जन के निम्न मंत्रों को पढ़कर हाथ जोड़कर प्रार्थना करें-

यान्तु पितृगणाः सर्वे यतः स्थानादुपागताः।

सर्व ते हृष्ट-मनसः सर्वान् कामान्‌ ददन्तु मे॥

ये लोका दान-शीलानां ये लोकाः पुण्य-कर्मणाम्‌।

सम्पूर्णान्‌ सर्व-भोगैस्तु तान्‌ व्रजध्वं सु-पुष्कलान्‌॥

इहास्माकं शिवं शान्तिरायुरारोग्य-सम्पदः।

वृद्धि संतान-वर्गस्य जायतामुत्तरोत्तरा॥


श्री विष्णवे नमः, श्री विष्णवे नमः, श्री विष्णवे नमः

श्री साम्ब सदाशिवाय नमः, श्री साम्ब सदाशिवाय नमः, श्री साम्ब सदाशिवाय नमः


अब सव्य(अंगोछा / जनेऊ बायें कंधे पर) हो जायें। एक पात्र/पत्ते में पका अन्न - गौ ग्रास निकालें। 
गौ ग्रास गाय को दे आयें।
नित्य की संध्या करें। संभव हो तो ब्राह्मण को भोजन करा दें। अथवा कच्चा अनाज ही दान कर दें। ब्राह्मण को दक्षिणा दान करें।
जिन कुशाओं व कुश पवित्रियों से पितृपक्ष में तर्पण किया है उनको विसर्जित कर दें, बगीचे की मिट्टी में दबा दें।
अतिरिक्त पवित्री शेष न हों तो आज ही नवरात्रि के लिये पुनः नयी पवित्रियाँ बना लें। घटस्थापन में कलश में भी एक पवित्री डलती है।

श्री विश्वेदेव एवं सभी पितृगणों को प्रणाम है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एकादशी व्रत के उद्यापन की विस्तृत विधि

व्र त एक तप है तो उद्यापन उसकी पूर्णता है। उद्यापन वर्ष में एक बार किया जाता है इसके अंग हैं- व्रत , पूजन , जागरण , हवन , दान , ब्राह्मण भोजन , पारण । समय व जानकारी के अभाव में कम लोग ही पूर्ण विधि - विधान के साथ उद्यापन कर पाते हैं। प्रत्येक व्रत के उद्यापन की अलग - अलग शास्त्रसम्मत विधि होती है। इसी क्रम में शुक्ल और कृष्ण पक्ष की एकादशियों का उद्यापन करने की विस्तृत शास्त्रोक्त विधि आपके समक्ष प्रस्तुत है। वर्ष भर के 24 एकादशी व्रत किसी ने कर लिये हों तो वो उसके लिए उद्यापन करे। जिसने एकादशी व्रत अभी नहीं शुरु किये लेकिन आगे से शुरुआत करनी है तो वह भी पहले ही एकादशी उद्यापन कर सकते हैं और उस उद्यापन के बाद 24 एकादशी व्रत रख ले। कुछ लोग साल भर केवल कृष्ण पक्ष के 12 एकादशी व्रत लेकर उनका ही उद्यापन करते हैं तो कुछ लोग साल भर के 12 शुक्ल एकादशी व्रत लेकर उनका ही उद्यापन भी करते हैं। अतः जैसी इच्छा हो वैसे करे लेकिन उद्यापन अवश्य ही करे तभी व्रत को पूर्णता मिलती है। कृष्ण पक्ष वाले व्रतों का उद्यापन कृष्ण पक्ष की एकादशी-द्वादशी को करे , शुक्ल पक्ष वाले व्रतों का उ

श्री त्रिपुरसुन्दरी षोडशी महाविद्या की स्तोत्रात्मक उपासना [श्रीविद्या खड्गमाला]

प्र त्येक धर्मशील जिज्ञासु के मन में ये प्रश्न उठते ही हैं कि जीव का ब्रह्म से मिलन कैसे हो? जीव की ब्रह्म के साथ एक-रूपता कैसे हो? इस हेतु हमारे आगम ग्रंथों में अनेक विद्याएँ उपलब्ध हैं। शक्ति-उपासना में इसी सन्दर्भ में दश-महाविद्याएँ भी आती हैं। उनमें महाविद्या भगवती षोडशी अर्थात श्रीविद्या का तीसरा महत्त्व-पूर्ण स्थान है, श्रीविद्या को सामान्य रूप से,  श्री प्राप्त करने की विद्या कह सकते हैं और आध्यात्मिक रूप से इसे मोक्ष प्राप्त करने की अत्यन्त प्राचीन परम्परा कहा जा सकता है। शब्दकोशों के अनुसार श्री के कई अर्थ हैं- लक्ष्मी, सरस्वती, ब्रह्मा, विष्णु, कुबेर, त्रिवर्ग(धर्म-अर्थ व काम), सम्पत्ति, ऐश्वर्य, कान्ति, बुद्धि, सिद्धि, कीर्ति, श्रेष्ठता आदि। इससे भी श्रीविद्या की महत्ता ज्ञात हो जाती है। राजराजेश्वरी भगवती ललिता की आराधना को सम्पूर्ण भारत में एक महत्त्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। जगद्गुरु श्री शंकराचार्य के चारों मठों में ( 1 . गुजरात के द्वारका में, 2. उत्तराखंड के जोशीमठ में स्थित शारदा पीठ, 3. कर्नाटक के श्रृंगेरी पीठ व 4. उड़ीसा के पुरी में) इन्हीं का यजन-पूजन

महाकाली महिमा तथा काली एकाक्षरी मन्त्र पुरश्चरण

का ल अर्थात् समय/मृत्यु की अधिष्ठात्री भगवती महाकाली हैं। यूं तो श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रात्रि योगमाया भगवती आद्याकाली के प्राकट्य दिवस के रूप में मनाई जाती है। परंतु तान्त्रिक मतानुसार आश्विन कृष्ण अष्टमी के दिन ' काली जयंती ' बतलायी गयी है। जगत के कल्याण के लिये वे सर्वदेवमयी आद्या शक्ति अनेकों बार प्रादुर्भूत होती हैं, सर्वशक्ति संपन्न वे भगवान तो अनादि हैं परंतु फिर भी भगवान के अंश विशेष के प्राकट्य दिवस पर उन स्वरूपों का स्मरण-पूजन कर यथासंभव उत्सव करना मंगलकारी होता है। दस महाविद्याओं में प्रथम एवं मुख्य महाविद्या हैं भगवती महाकाली। इन्हीं के उग्र और सौम्य दो रूपों में अनेक रूप धारण करने वाली दस महाविद्याएँ हैं। विद्यापति भगवान शिव की शक्तियां ये महाविद्याएँ अनन्त सिद्धियाँ प्रदान करने में समर्थ हैं। दार्शनिक दृष्टि से  भी कालतत्व की प्रधानता सर्वोपरि है। इसलिये महाकाली या काली ही समस्त विद्याओं की आदि हैं अर्थात् उनकी विद्यामय विभूतियाँ ही महाविद्याएँ हैं। ऐसा लगता है कि महाकाल की प्रियतमा काली ही अपने दक्षिण और वाम रूपों में दस महाविद्याओं के नाम से विख्य

गायत्री वेदमाता की महिमा (कवच, 108 नाम स्तोत्र)

श्रा वण शुक्ल पूर्णिमा के दिन  रक्षाबंधन, संस्कृत दिवस, लव-कुश जयंती    के साथ-साथ "भगवती गायत्री जयंती" मनाई जाती है। वेदमाता कहलाने वाली ये भगवती माँ अपने गायक/जपकर्ता का पतन से त्राण कर देती हैं; इसीलिए वो 'गायत्री' कहलाती हैं। जो गायत्री का जप करके शुद्ध हो गया है, वही धर्म-कर्म के लिये योग्य कहलाता है और दान, जप, होम व पूजा सभी कर्मों के लिये वही शुद्ध पात्र है। पंचमुखी देवी गायत्री श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन श्रावणी उपाकर्म किया जाता है जिसके अंतर्गत  प्रायश्चित संकल्प करके दशविध स्नान के बाद  फिर शुद्ध स्नान कर नवीन यज्ञोपवीत का मंत्रों से संस्कार करके उस यज्ञोपवीत का पूजन कर उसे धारण किया जाता है फिर  पुराने यज्ञोपवीत का त्याग कर दिया जाता है । फिर गायत्री पूजन करें।  तत्पश्चात् यथाशक्ति गायत्री मंत्र जपा जाता है।  इसके बाद सप्तर्षि पूजन करके हवन करके  ऋषि तर्पण, पितृ तर्पण करते हैं।  चूंकि इस दिन गायत्री जयंती है अतः सच्चे मन से वेदजननी माँ गायत्री से संबन्धित स्तोत्रों का पाठ करना, गायत्री मंत्र से हवन, मन ही मन गायत्री मंत्र स्मरण वेदमाता की विशेष कृप

तारा महाविद्या करती हैं भयंकर विपत्तियों से भक्तों की रक्षा

भ गवती आद्याशक्ति के दशमहाविद्यात्मक दस स्वरूपों में एक स्वरूप भगवती तारा का है।   क्रोधरात्रि में भगवती तारा का प्रादुर्भाव हुआ था । चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महाविद्या तारा की जयन्ती तिथि बतलाई गई है। महाविद्या काली को ही नीलरूपा होने के कारण तारा भी कहा गया है। वचनान्तर से तारा नाम का रहस्य यह भी है कि ये सर्वदा मोक्ष देने वाली, तारने वाली हैं इसलिये इन्हें तारा कहा जाता है-  तारकत्वात् सदा तारा सुख-मोक्ष-प्रदायि नी।  महाविद्याओं के क्रम में ये द्वितीय स्थान पर परिगणित की जाती हैं।  रात्रिदेवी की स्वरूपा शक्ति  भगवती  तारा दसों  महाविद्याओं में  अद्भुत प्रभाववाली और  सिद्धि की अधिष्ठात्री देवी  कही गयी हैं। भगवती तारा के तीन रूप हैं-  तारा, एकजटा और नीलसरस्वती।  श्री तारा महाविद्या के  इन   तीनों रूपों के रहस्य, कार्य-कलाप तथा ध्यान परस्पर भिन्न हैं किन्तु भिन्न होते  हुए भी सबकी शक्ति समान और एक ही है।   1. नीलसरस्वती अनायास ही वाक्शक्ति प्रदान करने में समर्थ हैं, इसलिये इन्हें नीलसरस्वती भी कहते हैं ।  जिन्होंने नीलिमा युक्त रूप में प्रकट होकर विद्वान

हाल ही की प्रतिक्रियाएं-