- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
स मापन हुआ गुप्त नवरात्रि का और इसके एक दिन पश्चात् यानि आज है हरिशयनी एकादशी । साथ ही चातुर्मास का भी प्रारम्भ होने का यह समय होता है। आइये जानते हैं ' शयनी ' एकादशी का व्रत कैसे किया जाता है। हमारे हिन्दू धर्म ग्रन्थों में एकादशी तिथि का बहुत महत्व बताया गया है। पुराणों में वर्णन आता है कि एक बार युधिष्ठिर ने भगवान् श्रीकृष्ण से पूछा- " भगवन् ! आषाढ़ के शुक्ल पक्ष में कौन-सी एकादशी होती है? उसका नाम और विधि क्या है ? यह बतलाने की कृपा करें। "